रायपुर। एक बार फिर जा रहे साल की शानदार विदाई और आने वाले साल के जोशीले स्वागत के लिए एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 CG-MP आपके लिए लेकर आए हैं देसी टॉक कवि सम्मेलन. रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ने 16 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए स्वयं कवियों ने आपको आमंत्रित किया है.

हास्य कवि दिनेश बावरा ने लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 CG-MP ने 16 दिसंबर को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले देसी टॉक कवि सम्मेलन के शानदार आयोजन करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन को पूरे छत्तीसगढ़ को इंतजार रहता है, बीते दो वर्षों में जो किया वह कमाल था. पूरे छत्तीसगढ़ की राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक हस्तियां उपस्थित रहती हैं, क्योंकि इस आयोजन का इतना क्रेज रहता है. आप का भी आयोजन में कविताओं से ठहाकों से स्वागत करने की बात कही है.

https://youtu.be/s-QSS-rhySw

गीतकार व कवि रामेश्वर वैष्णव ने बीते दो वर्षों से आयोजित लल्लूराम डॉट कॉम और NEWS 24 CG-MP के देसी टॉक कवि सम्मेलन में आप सभी को आमंत्रित किया है. 16 दिसंबर को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले आयोजन का पूरा आनंद उठाने की बात कही है.

https://youtu.be/DchbgEPbMSk