वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। थाने में गुहार लगाने आए भिलौनी के सरपंच प्रतिनिधि की प्रधान आरक्षक ने जमकर पिटाई कर दी. पचपेड़ी थाना में तैनात प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे ने सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल कैवर्त की हाथ, मुक्के और पट्टे से बेहरमी से मारपीट की है. हीरालाल के शरीर मे अनेकों जगह चोट के भी निशान भी पड़ गए हैं.

दरअसल, मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिलौनी निवासी सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल कैवर्त का परिवार में जमीन सम्बंधित विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है. इस बारे में पूछताछ के नाम पर थाना पचपेड़ी के प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे शनिवार की दोपहर 1 बजे गांव आया.

सरपंच प्रतिनिधि हीरालाल के चाचा राजकुमार कैवर्त को थाना ले गया. शाम 4 बजे राजकुमार कैवर्त का भतीजा हीरालाल थाना पहुंचा. अपने चाचा के बारे में जानकारी लेने लगा.

हीरालाल कैवर्त का आरोप है, कि अपने चाचा को थाना लाने की वजह को लेकर पूछताछ करने पर पचपेड़ी थाना में तैनात प्रधान आरक्षक तेज कुमार नाराज़ हो गया. उसने हीरालाल को छोड़ने के एवज के 20 हजार रु की मांग की. रकम देने में असमर्थता जताने पर वह भड़क गया.

थाने में नेतागिरी करने की बात कहते हुए उसकी पिटाई कर दी. यह घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सरपंच प्रतिनिधि का इस संबंध में वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शरीर पर लगे चोटों का निशान दिखाते नजर आ रहा है.

इधर मामले में संज्ञान लेते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने सरपंच प्रतिनिधि की पिटाई करने वाले प्रधान आरक्षक तेज कुमार को लाइन अटैच कर दिया है. इस मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है.

बता दें कि इसके पहले बिलासपुर में पिता और बेटे के साथ पुलिस पर मारपीट के आरोप लगे थे. पुलिस की मारपीट से आहत होकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया था. पुलिस की मारपीट केस में SSP ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus