शब्बीर अहमद,भोपाल। 2006 बैच के आईपीएस अंशुमन सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ओएसडी बनाया गया है. इससे पहले अंशुमन भोपाल पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ थे. भोपाल में एएसपी और एसपी रह चुके हैं.

इस संबंध में गृह विभाग की ओर से देर शाम आदेश जारी किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अंशुमन सिंह वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल में उप पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पदस्थ थे. अब उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है.

अफसर की दबंगई,VIDEO वायरल: हड़ताल कर रहे कर्मचारियों और संगठन के नेताओं को AHO ने दी गालियां, कमिश्नर बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

अंशुमन सिंह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विश्वसनीय अधिकारियों में से एक है. अंशुमन सिंह मुख्यमंत्री शिवराज के सिक्योरिटी में एसपी रहे हैं. इसके अलावा अंशुमन सिंह भोपाल एसपी भी रहे हैं. अंशुमन सिंह दो बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं और 5 दिन पहले ही वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे.