मनेन्द्रगढ़। न्यायालय में पेशी में आए पति और पत्नी आपस मे भिड़ गए. पत्नी ने पति का कॉलर पकड़ लिया. कॉलर पकड़कर कपड़े फाड़ दी. अपने पति से पत्नी पालन पोषण के लिए ख़र्च मांग रही थी. मनेन्द्रगढ़ न्यायालय परिसर के बाहर ये ड्रामा लंबे समय तक चलता रहा. वहीं पति ने मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत की है.

बता दें कि नवीन जिला एमसीबी के मनेंद्रगढ़ न्यायालय के बाहर में पति सोहन धीर का कॉलर पकड़ के उसकी पत्नी ने अपने बच्चे की पालन पोषण के लिए सोहन से पैसा मांगने लगी. पति सोहन धीर के द्वारा पैसा न देने पर पत्नी ने अपने पति सोहन धीर को पीटा और कपड़े फाड़ दी, जिसके बाद पति ने कोतवाली पहुंच कर शिकायत की.

इससे पहले चिरमिरी न्यायालय में केस करके जो भी दहेज का सामान था, उसे पत्नी और उसके घर वाले वापस मंगा लिए थे. पूछे जाने पर क्यों आपके ऊपर केस की है. बताया कि बच्चे के भरण-पोषण के लिए केस की थी. मामले में पुलिस ने दोनों पति पत्नी की शिकायत दर्ज कर ली है. वहीं मामला न्यायालय में होने की बात कह कर दोनों का बयान दर्ज कर लिया गया है.

कोतवाली पहुंची सोहन धीर की पत्नी ने बताया कि जब हम लोगों का काउंसलिंग हो रहा था, तो कोर्ट के अंदर मजिस्ट्रेट मैडम सोहन धीर से बोलीं. कितना कमाते हो. सोहन धीर बोला कि 5000 मैडम. इस पर मजिस्ट्रेट बोली कि उसको 1000 दो. उस पर सोहन बोला की नहीं दे सकता, तो मजिस्ट्रेट मैडम उस पर भी बोली कि फिर अपनी पत्नी को ले जाओ.

सोहन धीर का कहना था कि नहीं ले जा सकता. मैं दूसरी शादी कर लिया हूं, उससे मुझे एक बच्चा है. इस वजह से मैं नहीं ले जा सकता.वहीं पत्नी ने कहा कि 7 साल से मेरा पति सोहन मुझे छोड़ दिया है, लेकिन मेरे बच्चे की भरण पोषण के लिए खर्च नहीं देता है.

https://youtu.be/DiBS-nMeQCQ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus