रायपुर। मोदी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने से साफ इनकार कर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का कोई विचार नहीं है. इस पर अब सियासत गरमा गई है. CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राशि लौटाने से केंद्र सरकार कैसे इनकार कर सकती है ?.
दरअसल, पुरानी पेंशन स्कीम की राशि नहीं लौटाने पर छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन मोड में है. ओल्ड पेंशन स्कीम पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आगे का कदम कर्मचारी-अधिकारी संगठनों से बातचीत कर तय किया जाएगा. NPS का पैसा राज्य सरकार और प्रदेश के कर्मचारियों का पैसा है.
सीएम बघेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी संगठनों से बातचीत करें, आगे का कदम तय करे. सीएम बघेल ने कहा कि राशि लौटाने से केंद्र सरकार कैसे इनकार कर सकती है ?.
भूपेश बघेल ने कहा यह पैसा निश्चित रूप से राज्य के कर्मचारियों का है, राज्य का अंशदान है. भारत सरकार का इसमें एक पैसा भी नहीं है. केंद्रीय कर्मचारियों का पैसा उनके पास है, लेकिन यह जो पैसा है. राज्य के कर्मचारियों का है. यहां का अंशदान है. इसके लिए हम लगातार मांग कर रहे हैं.
सीएम बघेल ने कहा कि भारत सरकार का इसमें नकारात्मक रवैया है. मैंने कल ही अधिकारियों को कहा है कि कर्मचारी संगठन के साथ बैठक करें. बैठक करके रास्ता निकालने के लिए विचार विमर्श करें. उसके बाद हम लोगों के पास आएं, ताकि हम ओल्ड पेंशन स्कीम का हल निकाल सकें.
- CG News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश, घर में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
- शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर जोर
- जिम्मेदारों को मौत का इंतजार? चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, आखिर ब्रिकी पर कब लगेगी रोक?
- सावित्री ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय ने बालाजी धाम में किए दर्शन, हरबोला ब्रदर्स के भजनों पर थिरकीं राज्य मंत्री
- छत्तीसगढ़ : बैंक के कर्ज से परेशान युवा व्यवसायी ने की आत्महत्या, दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक