अजय शर्मा, भोपाल। राजधानी भोपाल में क्राइम का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है। आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस चौकी के सामने एक युवक की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

आरक्षक ने मेडिकल कॉलेज के रिश्वतखोर बाबू को पकड़वाया: लोकायुक्त ने 15 हजार रुपए लेते रंगे हाथ दबोचा, इस काम के लिए मांगी थी घूस

दरअसल, राजधानी के थाना तलैया क्षेत्र में इतवारा चौराहे पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने एक युवक का मर्डर कर दिया, जबकि इस इलाके में लोगों की आवाजाही बनी रहती है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है।

नाबालिग से गैंगरेप मामले में फैसला: कोर्ट ने दो आरोपियों को सुनाई 20-20 साल की सजा

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया। वारदात की जानकारी मिलने पर आला अफसर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

‘रोटी’ देकर लूटी आबरू: ढाबा संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर महिला से किया गैंगरेप, 12 दिन तक जुल्म सहती रही पीड़िता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus