रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में 14 दिसंबर को महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे.
मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे. वहीं आम जनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे. साथ ही विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे. बता दें कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता है.
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 14 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बगारपाली के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 12.05 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री तहसील पिथौरा अंतर्गत बगारपाली हेलीपेड से दोपहर 1.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बागबाहरा तहसील के ग्राम एम.के.बाहरा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 2.35 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू होंगे. मुख्यमंत्री ग्राम एम.के.बाहरा से शाम 4.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर हेलीपेड बागबाहरा के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 6.30 बजे सेे बागबाहरा में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे. वे 14 दिसम्बर को रात्रि विश्राम बागबाहरा में करेंगे.
इसे भी पढ़ें :
- Farmers Protest LIVE: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प, पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे, वाटर कैनन से की पानी की बौछार, 9 लोग घायल, देखें वीडियो
- ‘मैं मरने जा रही हूं’… लड़की के पोस्ट करते ही घर पहुंचकर पुलिस ने बचा ली जान, जानिए आखिर कैसे पहुंचे कानून के रखवाले…
- Cricketers Retired in 2024: रोहित से लेकर कोहली तक, इन 10 खिलाड़ियों ने 2024 में संन्यास लेकर चौंकाया
- साल 2024 की मोस्ट सर्च लिस्ट में शामिल होकर खुश नहीं हैं Hina Khan, कहा- ये कोई बड़ी सफलता या अचीवमेंट नहीं …
- CM नीतीश को मिला चिराग पासवान का साथ, मुख्यमंत्री की यात्रा का बचाव करते हुए केंद्रीय मंत्री ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला