रंजन दास, बीजापुर. कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णैर्य, डीएफओ अशोक पटेल और सीईओ जिला पंचायत रविकुमार साहू बुधवार को बाइक से भैरमगढ़ ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र बेचापाल से आगे हुर्रेपाल पहुंचे. यहां से 8 किलोमीटर दूर पैदल चलकर तिम्मेनार पहुंचे. जहां अधिकारियों ने सड़क निर्माण का जायजा लिया.
गंगालूर, बीजापुर की दूरी कम होने से जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान होगी. कलेक्टर कटारा ने ग्रामीणों को बताया कि सड़क बनने के बाद स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, राशन दुकान जैसे सुविधाएं सुलभ होगी. बीजापुर और भैरमगढ़ ब्लॉक के पुसनार, गंगालूर, बुरजी, बेचापाल, मिरतुर, हुर्रेपाल, तिम्मेनार, तामोड़ी, चेरपाल जैसे सेकड़ो गांवों की बड़ी आबादी को आवागमन के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पारिवारिक संबंधो के निर्वहन के लिए सुविधाएं मिलेंगी.
सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कार्य गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए. वहीं ग्रामीणों से अपील करते हुए विकासकार्यों में सहयोग करने को कहा. ग्रामीणों ने बताया कि तिम्मेनार में स्कूल संचालित हो रही है. शिक्षक भी नियमित रुप से आते हैं. इस बीच कुछ ग्रामीणों ने हेंडपंप की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने कहा कि सुदूर क्षेत्र है, विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है, हर संभव हर तरह की बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें :
- गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री साय ने आचार्य विद्यासागर महाराज की समाधि स्मारक का किया भूमिपूजन, सीएम बोले- महाराज के उपदेश प्रकाश स्तंभ की तरह, पथ को आलोकित कर देती है सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा
- महाकुंभ में एक बार फिर छाई मोनालिसा, आर्ट एंड कल्चर गैलरी में लगी Monalisa की शानदार पेंटिंग
- नशे में चूर एक टीचर ने बेरहमी से की 16 छात्रों की पिटाई
- PM Modi Speech: इमरजेंसी, अंबेडकर, परिवारवाद पर कांग्रेस को फटकार…, 90 मिनट तक राज्यसभा में बोले PM मोदी, कहा- ‘हमारा एजेंडा नेशन फर्स्ट, उनका का फैमिल फर्स्ट’
- 45 लाख का कर्ज लेकर भेजा था विदेश, अवैध प्रवासियों में पंजाब का युवक आया वापस