रायपुर. यूनिसेफ और एमिटी विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त रुप से दो दिवसीय कॉनक्लेव का आयोजन 15 दिसंबर, गुरुवार से किया जा रहा है. जिसमें राज्यपाल अनुसुईया उइके बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. एमिटी विश्वविद्यालय खरोरा में आयोजित कॉनक्लेव का विषय- ‘जल, ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन’ रखा गया है. इस दौरान मोबाइल एप- ‘डेवलपमेंट हैकथॉन’ जल जीवन मिशन भी लॉन्च किया जाएगा.
इस कनक्लेव का उद्देश्य पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्या का निदान ढूंढना है. साल दर साल पृथ्वी के तापमान में वृद्धि से जैव विविधता पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है. एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित कॉनक्लेव में पर्यावरणविद्, शिक्षाविद्, उद्योग जगत के सलाहकार और शोधार्थी तकनिकी सत्रों में अपने कार्य और शोध से संबंधित परिणाम और निष्कर्ष प्रस्तुत करेंगे.
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की अलग-अलग 4 टीमें बनाई गई हैं, जो वाटर, एनर्जी, सोसायटी और हेल्थ-एग्रीकल्चर से संबंधित शोधकार्य, नियामक तथ्यों को तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत करेंगे. हर टीम में इन क्षेत्रों के विशेषज्ञ, विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :
- स्टूडेंट्स को खेलों से जोड़ने की पहल: स्कूल-काॅलेजों जाएगी प्रचार गाड़ियां, CM धामी ने की ये अपील
- समय पर कलेक्टोरेट नहीं पहुंचते अधिकारी-कर्मचारी: कलेक्टर के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा, 65 को थमाया शो-कॉज नोटिस
- Exclusive: बीजेपी जिलाध्यक्ष के लिए दो फॉर्मूले तैयार, कौन सा फॉर्मूला होगा लागू, दिल्ली में मंथन जारी
- जिस्म का सौदाः नाच-गाने की आड़ में किशोरी से करा रहे थे देहव्यापार, जानिए फिर कैसे खुली काले कारनामों की पोल…
- प्रशांत किशोर की हालत गंभीर, सेहत में सुधार के लिए पार्टी के युवा नेताओं ने किया सामूहिक पूजा-पाठ का आयोजन