![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी में भूतपूर्व सैनिकों ने 5 एकड़ जमीन आवंटन की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. वहीं इसको लेकर भूतपूर्व सैनिक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि, शासन के नियम अनुसार भूतपूर्व सैनिकों को 5-5 एकड़ जमीन आवंटन किए जाने का प्रावधान है. बावजूद इसके भूतपूर्व सैनिक जमीन आवंटन की मांग को लेकर विभागीय अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
आरोप यह भी है कि, इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. ऐसे में भूतपूर्व सैनिकों ने जल्द ही मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में जल्द ही आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार से मांग किया है कि सैनिकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित रूप से पात्र सैनिक जिन्होंने विभाग में आवेदन किया है उन्हें 5-5 एकड़ भूमि आवंटन किया जाए. बहरहाल देखना होगा भूतपूर्व सैनिकों की मांग कब तक पूरी होगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-15-at-12.55.47-1-1024x576.jpg)
वहीं जनदर्शन में अनुपस्थित होने पर कलेक्टर ने शोकॉज नोटिस जारी किया है. विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. दोबारा इस तरह के कृत्य सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. कलेक्टर के जनदर्शन में जिला स्तर के सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. जनदर्शन के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना जाता है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-15-at-13.24.28-741x1024.jpg)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक