उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दुल्हन का शादी के मंडप में लिया गया फैसला अब चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां दूल्हा और दुल्हन ने जयमाला के बाद सात फेरे लिए. लेकिन दुल्हे की एक ऐसी करतूत दुल्हन को नागवार गुजरी कि उसने मौके पर ही शादी करने से मना करते हुए बारात लौटी दी. जिससे बाराती और घरातियों में हड़कंप मच गया.
दरअसल, पूरा मामला जिले के सदर तहसील क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक युवती की शादी कानपुर के परमपुरवा में तय हुई थी. घर में तैयारियां पूरी हो चुकी थी. घर व द्वार को रंग बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया था. मंगलवार को रात 10 बजे दुल्हन की बारात आ गई. शादी की लगभग सभी रस्में भी हो रही थी. जयमाला हुआ और फेरों का कार्यक्रम हुआ.
दूल्हे और दुल्हन का सात फेरा भी हो गया. इसी बीच सात फेरे पूरे होते ही दूल्हा मंडप के किनारे जाकर सिगरेट पीने लगा. दूल्हे की इस करतूत को दुल्हन देख रही थी. अपने होने वाले पति को सिगरेट पीता देख दुल्हन गुस्सा गई और शादी से इनकार कर दिया. फिर क्या था… कन्या और वर पक्ष में विवाद शुरू हो गया. दोनों पक्ष के बुजुर्गों ने बातचीत से मसले को हल करने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन शादी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हुई.
वहीं दूल्हे की इस करतूत को लेकर दुल्हन ने कहा कि एक नशेबाज लड़के के साथ मैं पूरी जिंदगी नहीं गुजार सकती हूं. मुझे नशा करने वाले लड़के पसंद नहीं हैं. मुझे पहले नहीं बताया कि मेरा होने वाला पति नशा करता है. आज सिगरेट पी रहा है, क्या पता कि वह शराब भी पीता हो. ऐसे इंसान के साथ मैं शादी नहीं करूंगी. इतना बोलकर एक लड़की ने अपनी बारात लौटा दी और दूल्हे के साथ जाने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- रामनगरी में महिला सिपाहियों को ‘पतली कमरिया’ गाने पर रील बनाना पड़ा भारी, SSP ने की ये बड़ी कार्रवाई
वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद बुधवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और शादी कराने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन के न मानने पर मामले में समझौता हुआ. दोनों पक्षों ने एक दूसरे से लिए गए रुपयों को लौटाने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ.
कोतवाल अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने अब तक हुए खर्च का आपस में लेनदेन कर समझौता कर लिया. इसके बाद मामला शांत हो गया. इस मामले में दुल्हन ने बात करने से इंकार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार नवविवाहित जोड़ों को देगी योग्यता के हिसाब से नौकरी, मंत्री ने किया ऐलान
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक