प्रदीप गुप्ता, कबीरधाम. छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य एवं कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव और वन एवं परिवहन मंत्री मो. अकबर गुरुवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर थे. यहां दोनों मंत्रियों ने कलेक्टर कार्यालय के साभागार में जिले के सभी प्रमुख अधिरकरियो के साथ समीक्षा बैठक कर प्रदेश सरकार की योजनाओं का जायजा लिया गया.

बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए दोनों मंत्रियों द्वारा जिले में हो रहे कार्यों को संतोषजनक बताय. वहीं सरकार के 4 साल को उन्होंने बेहतर बताते हुए कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यों की उपलब्धियां भी गिनाई, सभागार में समीक्षा बैठक के बाद दोनों मंत्रियों जिले के कई विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की.

बैठक में लगभग सभी विभागों के संदर्भ में चर्चा हुई. जिसमें- कृषि, धान खरीदी, मंडी, राशन कार्ड, पीडीएस, वन विभाग, पंचायत विभाग, मनरेगा, पीएमजीएसवाय, मुख्यमंत्री सड़क योजना, स्वास्थ्य विभाग, जीएसटी, राजस्व, आयुषमान कार्ड के पंजीयन समेत स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ की कमी को लेकर सघन चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें :