बिलासपुर. सीपत थाना अंतर्गत ग्राम गुड़ी के पास बड़ा हादसा हो गया. दो तेज रफ्तार बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं एक गंभीर रूप से घायल है. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के रजगामार में रहने वाले नितीन साहू एनटीपीसी में काम करते थे. गुरुवार को वे अपने गृहग्राम से सीपत जा रहे थे. बाइक सवार नितिन सीपत क्षेत्र के ग्राम गुड़ी के पास पहुंचे था. इसी दौरान बनियाडीह निवासी खुलेश यादव अपने परिचित भूपेंद्र कश्यप को लेकर सीपत की ओर से आ रहा था, तभी गुड़ी में दोनों की बाइक आपस में टकरा गई. हादसे में बाइक चालक नितिन और खुलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, भूपेंद्र को भी चोटे आई थी, हादसे की सूचना पाकर सीपत पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घायल नितिन और खुलेश की मौत हो गई थी. वहीं, भूपेंद्र की स्थिति गंभीर थी. पुलिस ने पहले घायल भूपेंद्र को सीपत स्थित अस्पताल भेजा. यहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया. वहीं मृतकों के शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें :
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत
- ‘बिहार में इन दिनों चल रहा टिक एंड टेक’, तेजस्वी का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ना CS की चल रही और ना ही DGP की, राज्य में सिर्फ….