मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बार फिर गुरुवार को चीनी मांझे की चपेट में आने से एक मासूम घायल हो गया. मांझे से बच्चे की नाक कट गई. बच्चे को लहूलुहान हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल समय से इलाज मिलने से बच्चे की जान बच गई. हालांकि चीनी मांझे के खिलाफ पुलिस महीनों से अभियान चला रही है, लेकिन पुलिस का यह अभियान सिर्फ कागजों पर चल रहा है.
दरअसल, पूरा मामला लालकुर्ती थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौराहे की है. जहां रात में सड़क पार करते समय 7 वर्षीय देवांश चीनी मांझे में फंस गया. इस चीनी मांझे की चपेट में आने से बच्चे की नाक कट गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- UP में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला, योगी सरकार ने सेफ सिटी बनाने के लिए लगाए 5 हजार CCTV कैमरे
चीनी मांझे की चपेट में आकर लगातार लोग घायल हो रहे हैं. सात वर्षीय बच्चे के घायल होने के बाद जीरो माइल चौराहे पर अफरातफरी मच गई. नाक पर काफी चोट आई है. मामले में लालकुर्ती थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर गए थे, लेकिन तब तक परिजन बच्चे को लेकर चले गए. इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है. शिकायत आने पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- राज्य सरकार नवविवाहित जोड़ों को देगी योग्यता के हिसाब से नौकरी, मंत्री ने किया ऐलान
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक