कपिल शर्मा हरदा। बीती रात तहसीलदार की गाड़ी को डंपर ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। तहसीलदार व अन्य अधिकारी बायपास रोड स्थित एक वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वेयर हाउस के बाहर सड़क पर सभी के वाहन खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से गुजर रहे पार्थ कम्पनी के डंपर ने टक्कर मार कर तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
गुरुवार देर रात तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे व अन्य अधिकारी बाईपास रोड स्थित एक वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान तहसीलदार का वाहन सड़क किनारे खड़ा था। तभी तेज रफ्तार डंपर ने तहसीलदार के वाहन सहित दो अन्य अधिकारीयों के निजी वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क किनारे खड़े वाहनों का अगला, पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में बैठे फूड इंस्पेक्टर अमृता भट के पति और बालक को मामूली चोटे आई है।
Read More: बिजनेसमैन की पत्नी से रेप: सहेली और उसके पति पर लगाए दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप, FIR दर्ज
गनीमत रही कि घटना के समय सभी अधिकारी घटना स्थल पर स्थिति वेयर हाउस का निरीक्षण करने वेयर हाउस में मौजूद थे, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया। वाहन को जप्त कर पुलिस कार्यवाही कर रही है। गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में हरदा में हुए दो अलग सड़क मामलों में 5 लोगों की जान जा चुकी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक