समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में अनुबंधित स्व-सहायता समूहों के समय पर नाश्ता नहीं देने और मेन्यू अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं देने पर जहां 15 स्व-सहायता समूहों के अनुबंध समाप्त किये है। वहीं 13 स्व-सहायता समूहों को अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा समय-समय पर अधिकारियों को मध्यान्ह भोजन निरीक्षण करने के निर्देश, अनियमित और लापरवाह समूहों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिये जाते है।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा भारीः पीड़ित के परिवार को पुलिस ने घर में किया कैद, शिकायत डिलिट करने पर हुए रिहा

कलेक्टर वर्मा के निर्देशों के परिपालन में परियोजना बड़वानी की आंगनबाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण एसडीएम घनश्याम धनगर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना अधिकारी और सेक्टर पर्यवेक्षकों के द्वारा समय-समय पर किया गया।

राज्य सरकार का बड़ा फैसला: पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों के लिए नियुक्ति किए गए स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूशन

इस दौरान लापवाही बरतने और अनियमित स्व-सहायता समूह को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर सुधार करने का अवसर भी दिया गया, लेकिन समूहों ने नोटिस के बाद भी कोई सुधार नहीं किया, जिसपर 15 समूहों के साथ अनुबंध समाप्त किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus