![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कोंडागांव। राहुल गांधी ने तीन वर्ष पूर्व जगदलपुर से मक्का प्लांट की नींव रखी थी. भूमिपूजन के बाद पिछले डेढ़ वर्षो से धीमी गति से चल रहा काम पिछले दो माह से युद्ध स्तर पर होने लगा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वयं कार्य की निगरानी किए जाने की वजह से इन दिनों दिन-रात तीन शिफ्ट में कार्य चल रहा हैय यही नहीं इसके शुरू होने की अंतिम समय सीमा जून 2023 तय कर दी है.
इतने किसान है पंजीकृत
मां दंतेश्वरी मक्का प्रस्संकरण ईकाई में 45 हजार किसान पंजीकृत है, जो इस प्लांट के निर्माण में मजदूरी भी कर रहे है. प्लांट तैयार होते ही वो इसके शेयर होल्डर होने के चलते इसके लाभांश के भी हिस्सेदार बनेंगे. यहीं नहीं इस प्लांट के शुरू होते यहां के स्थानीय लोगों को ही कार्य पर भी लिया जाएगा.
मक्के से तैयार होगा एथनाल
देश में अभी सर्वाधिक मांग पेट्रोल और डीजल की है. इसी पेट्रोल-डीजल में एथनाल का अधिक से अधिक मिश्रण करने सरकार भी प्रयास कर रही है, यहां से बनने वाला एथनाल सीधे आयल कंपनियों में सप्लाई होगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/maize0plant-011.jpg)
क्या कहना है किसानों का
जयमन, लक्ष्मण, रामसाय, बुधमन, आयतु, जयचंद, हरीदास का कहना है हम खुशी शब्दों से बंया नहीं कर पायेंगे कि इस प्लांट के मालिक बन रहे है, और धान की पैदावार में मेहनत अधिक कमाई कम है. मक्के में मेहनत कम मुनाफा ज्यादा है. अब प्लांट लगने से और अधिक मुनाफा होगा हमारी खेतों में तैयार मक्का हमारे ही प्लांट में उपयोग होगा इससे निश्चित हमें अधिक लाभग होगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/maize-factory-01-1024x576.jpg)
141 करोड़ हो गए मंजूर
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि प्लांट के लिए 16 जगहों से अनुमति लेनी होती है, जो मिल चुकी है. 141 करोड़ मंजूर हो चुके हैं. जून 2023 तक प्लांट शुरू भी हो जाएगा. यही नहीं इससे उन लोगों को इससे लाभ मिलेगा, जो मक्का लगाते हैं. 250 से 300 कर्मचारी भी नियुक्त होंगे, वो भी स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा. तीन शिफ्ट में दिन-रात मक्का प्लांट में कार्य भी यहीं के मजदूर कर रहे हैं, जो आने वाले दिनों में इस प्लांट के मालिक होंगे. मुख्यमंत्री इसके कार्य में विशेष रूप से रुचि ले रहे है. प्रतिदिन हम प्रगति रिपोर्ट भेज रहे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक