जयपुर. अशोक गहलोत की सरकार के आज चार साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर जवाहर कला केंद्र में शनिवार को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सोशल सिक्योरिटी पर काम कर रही है. केंद्र सरकार को भी इस पर करना चाहिए. वहीं सीएम ने कहा कि इन चार सालों में सरकार ने कोई कमी नहीं रखी.
सरकार के चार साल पूरे होने पर जनसंपर्क निदेशालय ने प्रदर्शनी आयोजित की. इसमें गहलोत सरकार के 4 साल के विकासकार्यों को दिखाया गया है. इस दौरान गहलोत कैबिनेट के तमाम मंत्री उपस्थित रहे. प्रदर्शनी में सरकार के विभिन्न विभागों की उपलब्धियां दिखाई गई हैं.
चार साल में कोई कमी नहीं रखी- सीएम
कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र सरकार बनने के बाद जन घोषणा पत्र बनाया गया. कैबिनेट की बैठक में घोषणा पत्र को रखकर मुख्य सचिव के निर्देश पर घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाया गया. गहलोत ने कहा कि जन घोषणा पत्र को आधार बनाकर हर विभागों के फैसले लिए गए. उन्होंने कहा कि जन घोषणा पत्र के ज्यादातर वादे निभाए गए हैं. सरकार ने इन चार सालों में कोई कमी नहीं रखी है.
तीन राज्यों में बनी थी कांग्रेस की सरकार
बता दें कि राजस्थान के साथ आज छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को भी चार साल पूरे हो गए हैं. 17 दिसंबर 2018 को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जनमत हासिल कर अपनी सरकार बनाई थी. हालांकि मध्यप्रदेश में कुछ समय के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी.
इसे भी पढ़ें :
- MP Annual Exam Time Table: सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, किस क्लास का कब होगा एग्जाम, यहां देंखे पूरा शेड्यूल
- CG Morning News: दिल्ली प्रवास के दूसरे दिन इन्वेस्टर मीट में शामिल होंगे CM साय, यूथ कांग्रेस आज करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव, भाजपा में नए अध्यक्षों के नामों को लेकर मंथन, पढ़ें और भी खबरें…
- Income tax की रडार पर पूरा परिवहन विभागः जांच अधिकारियों के हाथ लगी सौरभ की डायरी से बड़ा खुलासा, हर साल 100 करोड़ का होता था काला हिसाब
- खून से लाल हुई सड़क : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर बाइक सवार युवक की मौत
- RSS चीफ मोहन भागवत पर भड़के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बोले- सत्ता चाहिए थी तो मंदिर-मंदिर करते थे और अब…,’- Avimukteshwaranand Attack On Mohan Bhagwat