रायपुर. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी का भारत में काफी विरोध हो रहा है. वहीं इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने भी भुट्टो के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उसकी निंदा की है.
सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया कि-
हमारे प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी करने की क्या हैसियत तुम्हारी? भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ एक भी अनर्गल टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी, यह बहुत अच्छे से जान लें.
सीएम भूपेश ने कहा कि- ‘देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह से कोई बोले ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं है. इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए. देश के प्रधानमंत्री के साथ हम सब खड़े हैं.’ सीएम ने ये भी कहा कि हमारी राजनीतिक विचारधाराएं भले ही अलग हैं, लेकिन जब देश की बात आएगी तो वो देश के प्रधानमंत्री हैं, हम सबके प्रधानमंत्री हैं, उनके सम्मान में एक रत्ती भी कमी आए ये हमको बर्दाश्त नहीं.
बता दें कि भुट्टो ने न्यू यॅार्क में आयोजित एक कॅाफ्रेंस के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी की थी. इसके बाद से बिलावल के इस बयान का लगातार विरोध भी हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक