रायपुर. अटल नगर नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साई अस्पताल के ऑडिटोरियम में मेडिकल डिवाइस रेगुलेशन इन इंडिया, एवं लीगल डॉक्यूमेंटेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का आयोजन खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ तथा ड्रग कण्ट्रोल ऑफिसर्स (इंडिया) वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सहयोग से किया गया. कार्यक्रम में नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ केडी कुंजाम तथा राज्य अनुज्ञापन प्राधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ बसंत कुमार कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
इस कार्यशाला के लिए विभिन्न राज्यों से एक्सपर्ट्स को आमंत्रित किया गया था ललित गोएल, सहायक औषधि नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा ने मेडिकल डिवाइस रेगुलेशन इन इंडिया पर अपना प्रेजेंटेशन दिया तथा राजेंद्र हरना, सहायक औषधि नियंत्रक (रिटायर्ड) ने लीगल डॉक्यूमेंटेशन पर अपने अनुभव साझा किये.
इस कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ सहायक औषधि नियंत्रक तथा औषधि निरीक्षकों (कूल 80 अधिकारीयों) ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व एक्सपर्ट्स से सवाल जवाब किये.
कार्यक्रम में मंच का संचालन औषधि निरीक्षक पियुष जायसवाल व औषधि निरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी कौशिक द्वारा किया गया. ड्रग कण्ट्रोल ऑफिसर्स (इंडिया) वेलफेयर एसोसिएशन ड्रग ऑफिसर्स के हित व शिक्षा के लिए काम करने वाला एक राष्ट्रिय संगठन है जिसके अध्यक्ष जी. कोटेश्वर राव, पूर्व औषधि निरीक्षक, तेलंगाना हैं, बलदेव चौधरी, औषधि नियंत्रण अधिकारी, राजस्थान इसके सचिव हैं। कार्यशाला के उपरान्त इस राष्ट्रीय संगठन के ट्रेसरार परमानन्द वर्मा, औषधि निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ द्वारा कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारीयों और अतिथियों को धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया.