Raipur News: पाइप लाइन में आई लीकेज को सुधारने के कारण राजधानी रायपुर (Raipur) के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित होने वाली है. इस काम के चलते 20 दिसंबर की शाम और 21 दिसंबर की सुबह आपके घर में लगे नगर निगम के नल में पानी नहीं आने वाला है. इसके लिए आपको पानी का वेस्टेज कम और स्टोरेज ज्यादा करना पड़ेगा. पानी की सप्लाई प्रभावित शंकरनगर पानी टंकी से सप्लाई होने वाले विभिन्न इलाकों में होगी.
नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक जोन-3 के अंतर्गत शंकर नगर पानी टंकी में मरम्मत और उसकी सफाई का काम चलेगा. इस पानी टंकी से करीब 50 हजार लोगों को जलापूर्ति होती है. 20 दिसंबर को शाम से जलापूर्ति बंद हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक शंकरनगर पानी टंकी का इनलेट पाइप का डक्ट फुट बेंड में लगातार लीकेज की शिकायतें बनी हुई हैं. इस कारण मरम्मत और टंकी की सफाई का काम किया जाना है.
21 की शाम से सामान्य होगी सप्लाई
नगर निगम (Nagar Nigam) के अधिकारियों के मुताबिक 21 दिसंबर को शाम से शंकरनगर पानी टंकी से सप्लाई सामान्य रूप से होने लगेगी. शंकरनगर क्षेत्र के जिन क्षेत्रों में दिक्कतें होंगी, वहां टैंकर से सप्लाई कराई जाएगी.