दोहा (कतर)। फीफा विश्वकप 2022 के फाइनल मुकाबले में आज याने 18 दिसंबर को मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस की टक्कर अर्जेंटीना से होने जा रही है. भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होने वाले मैच में क्या लियोनेल मेसी अपने देश अर्जेंटीना को खिताब दिला पाने में कामयाब रहेंगे, क्या फ्रांस अपना खिताब बरकरार रखने में कामयाब रहेगी… इस तरह के फुटबाल प्रेमियों के जहन में गूंज रहे कई सवालों का एक कंप्यूटर ने आंकड़ों का विश्लेषण कर जवाब दिया है.
एक कंपनी ने सुपर कंप्यूटर के जरिए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल अनुमानित आंकड़ा निकाला है, जिसमें बताया गया है कि फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाली कांटे की टक्कर में अर्जेंटीना का पलड़ा 0.1 प्रतिशत से भारी है. आंकलन के अनुसार, फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस की टीम की जीत की संभावना 35 प्रतिशत है, वहीं अर्जेंटीना की जीत की उम्मीद 35.1 प्रतिशत है. इतना ही नहीं, मैच में 29.1 प्रतिशत उम्मीद ड्रॉ रहने की है. अगर ऐसा होता है तो विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए होगा.
12 मुकाबलों में छह बार जीती अर्जेंटीना
आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो दो-दो बार विश्व चैंपियन रह चुकी फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुए मुकाबले में मेसी की टीम का पलड़ा भारी रहा है. अर्जेंटीना ने फ्रांस को 12 में से 6 मैचों में हराया है, जबकि फ्रांस ने अर्जेंटीना के खिलाफ सिर्फ 3 जीत दर्ज की हैं. वहीं दोनों टीमों के बीच 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. विश्वकप के इतिहास में दोनों टीमों की ये चौथी टक्कर होगी. इससे पहले खेले गए तीन मैचों में अर्जेंटीना ने दो में जीत दर्ज की है, जबकि फ्रांस को अर्जेंटीना के खिलाफ पहली जीत पिछले विश्वकप में मिली थी. जब अंतिम-16 में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया था.
किसे मिलेगा गोल्डन बूट
फ्रांस और अर्जेंटीना की टीमों के बीच केवल खिताब के लिए ही भिड़ंत नहीं है. स्पर्धा में गोल स्कोर के हिसाब से अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में पांच-पांच गोल किए हैं. अगर फाइनल में इनमें से एक खिलाड़ी ने भी गोल दागा तो वह गोल्डन बूट का हकदार बन जाएगा. इस लिहाज से टीम के साथ-साथ फाइनल में खिलाड़ियों के बीच भी स्पर्धा देखने की मिलेगी.
पढ़िए ताजातरीन खबरें –
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
इसे भी पढ़ें –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक