रायपुर. सतनाम महिला सेवा समिति द्वारा रविवार को परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती आदर्श नगर मोवा रायपुर में बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर आदर्श नगर मोवा से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा आदर्श नगर गुरुद्वारा से मोवा ओवरब्रिज तक निकाली गई. इस दौरान मोवा बस्ती की कुंवारी कन्या सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं. वहीं शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया. इसमें वार्ड पार्षद विश्वदिनी पांडेय, जोन 10 की अध्यक्ष द्रौपति हेमंत पटेल के साथ ही कई समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया.

शोभायात्रा में बाबा जी के मंगल भजन और गीत पर समिति के लोगों ने जमकर पंथी नृत्य किया. इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल रहे. वहीं युवाओं की टोली भी बाबा के भजनों की धुन पर अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए. इस मौके पर समिति की अध्यक्ष लता भागवत धृतलहरे, सीमा अजीत मांजरे, सविता ए डी देशलहरा, शांति सुभाष बंजारे, मधु समारू बंजारे, रामेश्वरी सुखनंदन बंजारे, पुष्पलता जी एल ओगरे, उर्मिला रेशम धृतलहरे, शांति जी एल राते, अमरीका कन्हैया कुर्रे, दाम्यांतिन होम डहरिया, कौशल्या के सी टंडन, लता रघुनाथ भारद्वाज, प्रमिला ज्ञानेश्वर सोनवानी, निर्मला बी एल मीरे, कमला शत्रुघन बंजारे, सुकृता आनंद लहरे, कामनी चरणजीत कोसले, हिरौंदी शंभू ढीढ़ी, गायत्री राजेंद्र वंदे, पार्वती गुरुदेव डहरिया, परमेश्वरी अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र, सुनीता कामता बंजारे, यासमी गायकवाड, चंपादेवी हेतराम जांगड़े, सुधा कमल सोनवानी सहित सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.

देर शाम को कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के अध्यक्ष आरपी भतपहरी, एलएल कोसले, एसआर बांधे, विश्वदीनी पांडेये, जी एल ओगरे ने सभा को संबोधित किया.