मुकेश मेहता, बुधनी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर रविवार को बुधनी पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम शिवराज के साथ सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर मंदिर पहुंचकर देवी विजयासन की पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर रेहटी में आयोजित प्रेमसुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए। सीएम और सांसद गंभीर खुली जीप में स्टेडियम तक पहुंचे। जहां दर्शकों ने फूल वरषा कर उनका अभिवादन किया। इसके बाद सीएम और पूर्व बल्लेबाज गंभीर ने बैटिंग कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। इस दौरान सीएम की पत्नी साधना सिंह चौहान भी मौजद रहीं।
इस दौरान सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं साढ़े तीन साल से राजनीति में हूं। आपके सीएम की लोकप्रियता के चर्चे कभी सुने थे, आज देख भी लिया। जितनी लोकप्रियता शिवराज सिंह चौहान की है। उतनी किसी की भी नहीं। और एक बात में कहना चाहता हूं। आपके सीएम की तरह हमारे दिल्ली के सीएम होते तो अब तक हमारे प्रदेश की तस्वीर ही बदल जाती।
सलकनपूर से रेहटी आते समय जगह-जगह हुआ स्वागत
सलकनपूर से रेहटी जाते समय दोनों नेताओं की जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल के निवास पर भी भव्य स्वागत किया स्वागत के दौरान हर कोई सेल्फ़ी लेते नजर आए।
आज था फाइनल मुकाबला
प्रेमसुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 12 से 18 तक दिसम्बर तक आयोजित किया गया। आज फाइनल मैच था। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और गौतम गंभीर ने बैटिंग कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित भी किया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में बुधनी विधानसभा की 14 टीम शामिल हुई थीं। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर महेन्द्र सिंह सिसोदिया और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ईश्वर चंद पाण्डे शामिल हुए थे।
सीएम ने किया पोस्ट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बैडिंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मैदान चाहे खेल का हो या राजनीति का, पारी हमेशा जोरदार होनी चाहिए। जब भी उतरे, कुछ कर गुजरे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक