भिलाई. गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई सेक्टर-6 के सतनाम भवन पहुंचे. यहां उन्होंने जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते समय उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी लगातार मुद्दे उठा रहे हैं, चाहे वो गलवान का मामला हो या डोकलाम का मामला हो. चीनी मामले में सीएम बघेल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पर केंद्र सरकार चुप क्यों है, मौन क्यों है ?
सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री, विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए. हमारे सीमा में क्यों चीनी सैनिक घुस आए हैं ? इसके बारे में उन्हें बताना चाहिए.
कपड़े पहनने और धारण करने के बीच अंतर है- सीएम
वहीं भगवा रंग को लेकर इन दिनों चल रहे विवाद को लेकर सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के जो मुद्दे नहीं हैं उन्हें सामने लाकर जनता को धूमिल करती है. कोई व्यक्ति किसी भी कलर का कपड़ा पहन लेता है. उन्होंने कहा कि कपड़ा पहनना और कपड़ा धारण करने के बीच अंतर है. जो साधु-संत समाज, घर परिवार को त्याग देते हैं वे कपड़ा धारण करते हैं, भगवा रंग स्वीकार करते हैं. लेकिन बजरंगी गुंडे भगवा रंग का गमछा पहन कर वसूली का काम कर रहे हैं, ये लोग बताएं कि इन्होंने समाज या घर के लिए क्या त्याग किया है ?
सीएम भूपेश ने बीजेपी के सांसद और विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि, BJP के जो अदाकार सांसद और विधायक बन के बैठे हैं, उन्होंने जब हीरोइनों के साथ भगवा कलर के कपड़ों में डांस किया है, इस पर बीजेपी के क्या विचार हैं ? सीएम भूपेश ने कहा कि रंगों से किसी की जाति धर्म तय नहीं करना चाहिए. कोई व्यक्ति अगर किसी रंग का कपड़ा पहन ले तो उस पर इस प्रकार की राय नहीं दी जानी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक