अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। निधन पर श्रद्धांजलि के साथ विधानसभा शुरू होगी। जिसके बाद अध्यादेश को पटल पर रखा जाएगा। मध्यप्रदेश नगर पालिका विधि संशोधन अध्यादेश पटल पर रखा जाएगा। कई मुद्दों को लेकर ध्याकर्षित करने की तैयारी में विपक्ष है। रीवा की सिरमौर चौराहे से लघु व्यापारियों को विस्थापित किए जाने की स्थिति को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। दतिया में सिंध नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने के मुद्दे को लेकर ध्यानाकर्षण करेगा विपक्ष। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया प्रश्नों का उत्तर देते हुए वक्तव्य देंगी। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह नगर पालिका विधि संशोधन का अनुमति मिलने के बाद दोबारा स्थापित करेंगे। सत्र हंगामेदार रहने के आसार।

सत्र के दौरान द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा। 15वीं विधानसभा में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत होगा। आज नेता प्रतिपक्ष आरोप पत्र देंगे, ताकि सरकार जवाब देने की तैयारी कर सके। पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने 1,632 प्रश्न पूछे हैं। 713 आनलाइन प्रश्न पूछे गए हैं। 16 अशासकीय संकल्प, 211 ध्यानाकर्षण सूचना और पांच स्थगन प्रस्ताव दिए गए है।

सुबह 10. 30 बजे कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी। अध्यक्ष गिरीश गौतम के कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी।
विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह शामिल होंगे। सुचारु रूप से सत्र के संचालन को लेकर चर्चा होगी। सदन के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष चर्चा करेंगे

पार्षदों की पाठशाला आज
राजधानी में नगरीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन आज होगा। कुल 394 नगरीय निकायों के सभी 7600 निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एकत्रित होंगे। सभी पार्षद नगर परिषद अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष और महापौर शामिल होंगे। ‘विकास, जनकल्याण और समाधान का संकल्प” विषय पर मंथन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशिक्षण देंगे। इस सम्मेलन में अलग-अलग विषयों के कई सत्र होंगे। शहरों के विकास की बात का खाका तैयार होगा। कार्यशाला में सुझाव पेटी भी रखी जायेगी, जिसमें जन-प्रतिनिनिधि अपने लिखित सुझाव डाल सकेंगे।

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का आज पांचवां दिन है। प्रदेशभर के 32 हजार संविदा हेल्थ कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों का खून से पत्र लिखा है। मांगें पूरी न होने पर 20 दिसंबर को विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus