रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर सरकार पर गंभीर आऱोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र से आए चावल में राज्य की कांग्रेस सरकार ने 5 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया है. 1 करोड़ 50 लाख क्विंटल चावल गायब है. राजेश मूणत ने बताया कि वर्ष 2022 में गरीबी रेखा जीवन यापन करने वाले परिवारों के राशन कार्डों की संख्या 63 लाख 73 हजार 834 है. इनमें कुल सदस्य 2 करोड़ 33 लाख 18 हजार 751 है.

मूणत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड महामारी के चलते गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति माह प्रति सदस्य 5 किग्रा, अतिरिक्त चावल की व्यवस्था कराई गई, जो कि माह अप्रैल 2020 से दिसम्बर 2022 तक नियमित रूप से प्रदान की जा रही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में निवासरत् गरीब परिवारों के लिए 11 लाख 53 हजार 380 क्विंटल प्रति माह चावल राज्य सरकार को आबंटित किया गया.

मूणत ने बताया कि इस प्रकार अप्रैल 2020 से दिसम्बर 2022 तक कुल 33 माह तक केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार को 3,80,61,540 क्विंटल ( 3 करोड़ 80 लाख 61 हजार 540 क्विंटल) चांवल का अतिरिक्त आबंटन दिया गया.

मूणत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा माह अप्रैल 2020 से दिसम्बर 2022 तक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 2,29,80,711 क्विंटल ( 2 करोड़ 29 लाख 80 हजार 711 क्विंटल) चावल का वितरण किया गया है.

इसके साथ ही मूणत ने कहा कि इस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत भेजे गए अतिरिक्त चावल में राज्य सरकार ने 1,50,80,829 क्विंटल (1 करोड़ 50 लाख 80 हजार 829 क्विंटल) चावल का वितरण नहीं किया.

पीसी में मूणत ने बताया कि वर्तमान में चावल का बाजार मूल्य 3,400 /- प्रति क्विंटल है इस अनुसार अवितरित चांवल 1,50,80,829 क्विंटल (1 करोड़ 50 लाख 80 हजार 829 क्विंटल लगभग ) का बाजार मूल्य लगभग 5,127,48,18600 रूपये ( 5 हजार 127 करोड़ रूपये लगभग ) है. इस हिसाब से लगभग 5,127,48,18600 रूपये (लगभग 5 हजार 127 करोड़ रूपये लगभग ) का राज्य सरकार द्वारा घोटाला किया गया है.

मूणत ने कहा कि कोरोनाकाल में निर्धन जनता को सहारा देने के लिए शुरू की गई पीएम गरीब कल्याण योजना में हुए घोटाले का है. गरीबों के हक का अनाज भी डकार जाने वाली सरकार के संरक्षण में हुआ यह घोटाला साक्ष्यों के आधार पर सामने आया है.

सीएम बघेल ने किया पलटवार

सीएम भूपेश बघेल ने भी तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के समय एक-एक व्यक्ति के पास 100-100 राशन कार्ड होते थे. कई जिलों में ऐसे लोगों को मैं खुद जानता हूं. हमारी सरकार ने राशन कार्ड को आधार से लिंक किया.

‘PDS में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही’

सीएम बघेल ने कहा कि पीडीएस में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. अगर कहीं शिकायत होगी तो कार्रवाई करेंगे. वहीं राजेश मूणत के बयान से सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus