![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन के साथ की-बोर्ड का प्रशिक्षण देने के संबंध में समग्र शिक्षा के अंर्तगत भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है. इसमें दिव्यांग बच्चों को बाधारहित वातावरण तैयार कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास किया जाता है. इसी तारतम्य में राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत दृष्टिबाधित बच्चों की अध्ययन में आ रही समस्या को दूर करने के लिए एम. जंक्शन कोलकाता के सहयोग से एक अभिनव प्रयास का क्रियान्वयन किया गया है. इस कड़ी में 19 दिसंबर से 22 दिसंबर 2022 तक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा, नया रायपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-20-at-14.25.49-1024x768.jpeg)
समग्र शिक्षा और संस्था के संयुक्त प्रयास से भारत वर्ष में छत्तीसगढ़ दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन के साथ की-बोर्ड का प्रशिक्षण प्रदान करने वाला प्रथम राज्य होगा. ये प्रशिक्षण कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया है. जिसमें 19 और 20 दिसंबर को 9 जिलों के 59 बच्चों को ट्रेनिंग दी गई. वहीं 21 और 22 दिसंबर को अन्य 9 जिलों के 56 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
अधिकारी भी हुए शामिल
इसी तारतम्य में मंगलवार को अधिकारीगण भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां अधिकारियों ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी ली. बता दें कि इस कार्यक्रम में दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्ट फोन शुरू और बंद करने, अनलॉक करने और उपयोग करने, स्मार्ट फोन में जेस्चर (Gesture), डबलटेप, अनलॉक, एल. जेस्चर, बैक जेस्चर, नोटिफिकेशन जेस्चर, नेवीगेशन जेस्चर के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-20-at-14.25.51-768x1024.jpeg)
इसके अलावा बुक शेयर से बुक डाउनलोड करने समेत रीडिंग की भी प्रैक्टिस कराई जा रही है. इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी दृष्टिबाधित बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी सहभागिता दी. कार्यक्रम में लाभान्वित होने वाले दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन के साथ की-बोर्ड प्रदान किया जा रहा है, जिससे बच्चें भविष्य में स्वयं लिखित परीक्षा दे पाएंगे. कार्यक्रम में प्रशिक्षित बी.आर.पी. (समावेशी शिक्षा) के द्वारा जिला स्तर पर चयनित दृष्टि बाधित बच्चों की सतत रूप से स्मार्ट फोन में सुगम्य पाठ्य पुस्तक के उपयोग के संबंध में मॉनिटरिंग कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है. भविष्य में शाला में अध्ययनरत अन्य कक्षाओं के दृष्टिबाधित बच्चों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-20-at-14.25.50-1024x768.jpeg)
इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में समग्र शिक्षा से संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव, अतिरिक्त प्रबंध संचालक के. सी. काबरा, सहायक संचालक सीमा गौरहा, समावेशी शिक्षा समन्वयक श्यामा तिवारी, जिलो के बीआरपी, एम जंक्शन कोलकाता से वित्त अधिकारी अनिंदो चटर्जी, ब्रांच मैनेजर जयप्रकाश प्रजापति, पिया नंदी और डॉक्टर होमियार एंव उनकी टीम समेत साइटसेवर्स से गौरव जैन और करन सिसोदिया उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :
- यहां तो पुलिस ही पीट गई… पानी का विवाद सुलझाने पहुंची टीम पर दो महिलाओं ने किया हमला, अब पहुंची सलाखों के पीछे
- Donkey Route: ‘डंकी रूट’ से होकर अमेरिका पहुंचे थे भारतीय, इस राज्य से है कनेक्शन, जानें कैसे बिना वीजा के यूरोप-अमेरिकी देशों में दाखिल होते हैं लोग
- Bihar News: घर से भागकर प्यार का इजहार, फिर…
- शिक्षा के मंदिर में कांड पर कांड: जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता की शिकायत पर लिपिक सस्पेंड
- Krishna Public School में पालकों का हंगामा, CG बोर्ड मान्यता प्राप्त स्कूल में CBSE के नाम से कराया एडमिशन, पालकों ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक