रायपुर। रायपुर का डॉन हूं कहकर मोबाइल से धमकी भरे मैसेज भेजकर स्टील कारोबारियों से पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम उमेश यादव बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद ही शातिर है उसने गूगल से राजधानी के सभी स्टील कारोबारियों का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए आरोपी ने मोबाइल दुकान से एक मोबाइल उधारी ले लिया. उधारी लिए गए मोबाइल से आरोपी ने स्टील कारोबारियों को धमकी भरा मैसेज भेजा और उनसे 72 घंटों के अंदर पैसे देने की ताकीद दी. आरोपी ने पैसा नहीं देने पर कारोबारियों को जान से मारने की धमकी दी.
धमकी मिलने के बाद स्टील कारोबारियों ने विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी दी. जिसके बाद अधिकारियों ने आमानाका पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को कार्रवाई का आदेश दिया.
पुलिस ने भेजे गए मैसेज के नंबर के आधार पर अपनी जांच शुरु कर दी और आरोपी उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया.