नेहा केसरवानी, रायपुर। मंत्री टीएस सिंहदेव ने चुनाव से पहले भविष्य को लेकर निर्णय लिए जाने वाले बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपने से कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बनता, न बन सकता है. सबकुछ हाईकमान तय करता है. साथ ही भाजपा पर उन्होंने हमला करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कहीं आग लगी है, तो हवा दे दो. बीजेपी को अपना काम देखना चाहिए. अब तो उनके पास केवल 14 विधायक ही बचे हैं. इसे भी पढ़ें : CG में शीतकालीन अवकाश की घोषणा : शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए कितने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल…

दरअसल, मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बात पर कहा था वे चुनाव से पहले अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय लेंगे. मीडिया में बयान के सामने आते ही सियासत तेज हो गई थी. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तंज कसते हुए कहा था सिंहदेव ने व्यथित होकर सरकार के खिलाफ बयान दिया. ये इस बात का संकेत है कि छत्तीसगढ़ में एकला चलो की नीति चल रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में कोई टीम वर्क नहीं है. इससे पहले भी सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कामकाज की आलोचना की. सिंहदेव घोषणा पत्र समिति के संयोजक थे. जनता उनसे वादों को पूरा नहीं करने का सवाल उठा रही है. इससे व्यथित होकर उन्होंने ऐसा बयान दिया है. ये बताता है कि कांग्रेस के भीतर क्या चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : Corona update : पूरी दुनिया में कहर बरपाने लगा कोरोना, 7 दिन में 36 लाख केस, 10 हजार की मौत, जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है हालात…

मुख्यमंत्री ने किया था बयान का बचाव

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंहदेव के बयान का बचाव करते हुए कहा था कि कोई गलत बयान नहीं है. सबको अपने भविष्य का फैसला लेने का अधिकार है. हम भी चुनाव लड़ने से पहले कार्यकर्ताओं से बात करके फैसला लेते‌ हैं. उनके बयान को कुछ लोग गलत तरीके से पेश कर रहे हैं.