काठमांडू। नेपाल ने बाबा रामदेव की फार्मास्यूटिकल कंपनी दिव्य फार्मेसी अब अपनी औषधि नहीं बेच पाएगी. नेपाली सरकार ने दिव्य फार्मेसी के साथ-साथ 16 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. नेपाली सरकार का कहना है कि ये दवां कंपनियां डब्ल्यूएचओ के मानकों का पालन करने में विफल रही, जिसकी वजह से इन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसे भी पढ़ें : Corona update : पूरी दुनिया में कहर बरपाने लगा कोरोना, 7 दिन में 36 लाख केस, 10 हजार की मौत, जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है हालात…
दरअसल, अफ्रीकी देश घाना में खांसी के सिरप का इस्तेमाल करने से कई बच्चों की मौत हो गई थी. आरोप सिरप बनाने वाली भारत कंपनियों पर मानक के तहत काम नहीं करने का लगा था, जिसके बाद WHO ने सख्ती बरतते हुए इससे जुड़ी दवाइयों को चेतावनी दी थी. WHO के अलर्ट जारी करने के बाद नेपाल ने भी 16 भारतीय कंपनियों से दवाई लेने से इनकार कर दिया है.
एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की ओर से बताया गया कि भारत की कुछ दवा कंपनियां नेपाल को अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आवेदन किया था. इसके बाद अप्रैल और जुलाई में विभाग ने दवा निरीक्षकों की एक टीम को दवा कंपनियों में जांच के लिए भेजा था. इस दौरान पता चला कि कुछ कंपनियों के प्रोडक्ट अच्छी मैन्युफैक्चरिंग तरीके का पालन नहीं करती हैं. इसके कारण से इसे बैन कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय! जहां मुर्दों को जलाया जाता है, वहां लगता है मेला, महिलाएं करती हैं पूजा-पाठ…
जिन दवा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें मरकरी लेबोरेटरीज लिमिटेड के अलावा रेडियंट पैरेन्टेरल्स लिमिटेड, एलायंस बायोटेक, कैपटैब बायोटेक, एग्लोमेड लिमिटेड, जी लेबोरेटरीज लिमिटेड, डैफोडिल्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, जीएलएस फार्मा लिमिटेड, यूनिजूल्स लाइफ साइंस लिमिटेड, कॉन्सेप्ट फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट, आनंद लाइफ साइंसेज लिमिटेड, आईपीसीए लेबोरेटरीज लिमिटेड, कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड, डायल फार्मास्युटिकल्स, एग्लोमेड लिमिटेड, मैकुर लेबोरेटरीज लिमिटेड और दिव्य फार्मेसी शामिल है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक