स्पोर्ट्स डेस्क. IPL 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा. ऐसे में सभी टीमें अपने पाले में मैच विनर खिलाड़ी को शामिल करने के लिए पूरा जोर अजमाइश करते नजर आएगी. मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. वहीं इस बार आईपीएल में बड़ा बदलाव किया गया है, जो सभी टीमों के लिए फायदेमंद साबित होगा.
क्या है नया नियम
दरअसल, इस बार आईपीएल 2023 में एक नया नियम लागू किया जा सकता है. बीसीसीआई द्वारा आईपीएल में इस बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया जाएगा. यह नियम मैच का पूरा मोमेंट किसी भी वक्त बदल सकता है. इस नियम के मुताबिक किसी भी टीम को टॉस के वक्त ही अपने चार सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स का नाम देना होगा. वहीं मैच के दौरान उन चार खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है. हालांकि टीम को इस नियम का फायदा तब मिलेगा जब टीम 14वें ओवर से पहले सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल करे. ऐसे में बॉलिंग, बैटिंग, फील्डिंग करने की छूट होगी.
मैच विनर खिलाड़ियों को खरीदने मचेगी होड़
ऑक्शन में टीमों की कोशिश अब ऐसे खिलाड़ियों की तलाश करने की होगी जो थोड़े ही वक्त में मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. वो चाहे बॉल से हो या बल्ले से, ऐसे प्लेयर्स टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक