बरेली. भाजपा नेताओं ने प्रेम नगर थाने में जमकर हंगामा किया. बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष ने प्रार्थना पत्र लिखने के लिए मुंशी से पेन मांगा तो देने से इंकार कर दिया. इसके बाद जमकर बवाल हुआ. हंगामा होने के बाद कई बीजेपी नेता भी थाने पहुंच गए. उनकी भी पुलिसकर्मियों के साथ नोंकझोंक हुई.
बता दें कि इस हंगामे के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें देखा जा सकता है कि कैसे पेन को लेकर बीजेपी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी हो रही है. पुलिस वाले ने बीजेपी युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष हरीश गौतम की कॉलर तक पकड़ ली. दरअसल, हरीश गौतम को कोई शख्स मैसेज पर गालियां लिखकर भेज रहा है. जिसकी शिकायत करने वह थाने पहुंचे थे. हरीश की बात सुनने के बाद थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उनसे अपनी बात लिखकर देने को कहा. जब हरीश ने इसके लिए मुंशी से पेन मांगा तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. मुंशी ने उनसे कहा कि उनके पास मार्कर है, पेन नहीं. जबकि, पेन उनके टेबल पर ही रखा हुआ था. बस इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. हरीश ने तुरंत बीजेपी युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं को थाने बुला लिया. उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. कहासुनी के बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें – BJP नेता ने युवक को बेल्ट और रॉड से बेरहमी से पीटा, पीड़ित के शरीर पर बने पिटाई के निशान
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष के साथ हुई इस बदसलूकी की सूचना मिलते ही बीजेपी के महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना, महामंत्री संजू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रिंस खंडेलवाल और धर्मेंद्र समेत दर्जनों नेता भी प्रेमनगर थाने पहुंचे. उन्होंने इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही. जब इसकी सूचना थाना अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप को मिली तो वह भी थाने पहुंच गए. बीजेपी के कोषाध्यक्ष ने मुंशी पर आरोप लगाया कि उसने उनके साथ मारपीट भी की.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक