बस्ती. यूपी में एक सामुदायिक शौचालय में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई. यहीं नहीं इसमें दरवाजे भी नहीं लगाए गए हैं. जिसे देखकर अब हर कोई हैरान है. जिसने भी इसे देखा वो सोचने लगा कि आखिर एक समय में दो लोग इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे. इस टॉयलेट की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.
पूरा मामला बस्ती मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कुदरहा ब्लॉक का है. गौराधुंधा गांव में सेक्रेटरी और प्रधान ने 10 लाख की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था, लेकिन आज तक इस सामुदायिक शौचालय का कोई इस्तेमाल नहीं कर पाया. इसके पीछे कारण ये है कि शौचालय बनाए तो गए, लेकिन उसमें दरवाजे नहीं लगाए गए हैं. इसके अलावा एक ही बाथरूम में दो टॉयलेट सीट लगा दी गई है.
इसे भी पढ़ें – कॉलेज के फीमेल टॉयलेट में Video बनाने वाले कर्मचारी गिरफ्तार, मोबाइल में मिले कई वीडियो
इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायती राज अधिकारी नम्रता शरण से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी किया गया है और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि उसे सामुदायिक शौचालय को जल्द से जल्द ठीक करने का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक