रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चेहरा 2018 के चुनाव में कौन रहेगा ? ये सवाल हर किसी के जहन में आते रहता है। लेकिन इस सवाल का जवाब कांग्रेस महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद दे दिया है। जाहिर इस जवाब के कई मतलब हो सकते हैं। एक यह भी कि कांग्रेस के शीर्ष पंक्ति में शामिल नेताओं के लिए अभी नो स्पेश है, क्योंकि हरिप्रसाद जी के नजर में फिलहाल कांग्रेस फेस भूपेश है।
रायपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए हरिप्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भीतर में टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल की जोड़ी बढ़िया काम कर रही है। इन दोनों नेताओं के नेतृत्व में 2018 का चुनाव कांग्रेस लड़ेगी।
हरिप्रसाद के इस बयान के बाद कुछ चेहरे खिल गए तो कुछ मुरझाए सा दिखे। सीएम पद की कतार में शामिल नेताओं के लिए हरिप्रसाद का यह बयान लाजिमी है चिंता बढ़ाएगी। हो सकता नेताओं के बीच दूरिया भी बढ़ा दे। लेकिन अपनी बेबाक बोल के लिए जाने-जाने वाले हरिप्रसाद ने अपने इस बयान से उन चर्चाओं पर विराम लगा दिया जो अक्सर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्त परिवर्तन को लेकर होते रहती है।
इसमें कोई दो राय नहीं कि जमीन और प्लाट आबंटन में गड़बड़ी के आरोपों से घिरे भूपेश बघेल के लिए हरिप्रसाद ने जैसे आशाीर्वाद भरा प्रसाद दे दिया है। इससे बघेल को जहां ताकत मिलेगी। वहीं उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े वालों को सीख। मतलब कांग्रेस के भीतर स्पेस तलाश रहें शीर्ष पंक्ति के नेताओं के लिए नो स्पेश है और कांग्रेस का फेस बन भूपेश ही पार्टी के भीतर विशेष है।