Stock Market Closing On 22nd December 2022: वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद गुरुवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद डरावना रहा. कोरोना के आने के डर से सरकार उच्च स्तरीय बैठक कर रही है, इसलिए पाबंदियों और अर्थव्यवस्था को नुकसान से शेयर बाजार में घबराहट है. जैसे ही खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है, हरे निशान में खुले बाजार में गिरावट रही.

यह उठापटक पूरे दिन बाजार में चलती रही। आज के कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 60,826 पर और निफ्टी 71 अंकों की गिरावट के साथ 18,127 अंकों पर बंद हुआ.

सभी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट रही

इससे पहले सेंसेक्स 400 अंक की बढ़त के बाद अपने उच्चतम स्तर से 830 अंक नीचे फिसला था, जबकि निफ्टी 250 अंक अपने उच्चतम स्तर से नीचे फिसला था. शेयर बाजार में आज गिरावट से कोई भी सेक्टर नहीं बचा. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, फार्मा, मेटल्स जैसे तमाम सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट रही.

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex60,804.5561,464.3860,637.24-0.43%
BSE SmallCap28,419.0829,189.6128,235.25-1.83%
India VIX15.1916.3014.44-2.41%
NIFTY Midcap 10031,336.6531,856.8531,093.15-0.87%
NIFTY Smallcap 1009,637.509,881.909,545.40-1.61%
NIfty smallcap 504,319.104,412.254,273.60-1.31%
Nifty 10018,277.8518,484.9518,212.50-0.45%
Nifty 200 9,556.459,671.059,519.05-0.51%
Nifty 5018,127.3518,318.7518,068.60-0.39%

ऊपर और नीचे स्टॉक

बाजार में भारी गिरावट के बावजूद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 0.71 फीसदी, इंफोसिस में 0.68 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.58 फीसदी, एशियन पैंट्स में 0.65 फीसदी, सन फार्मा में 0.52 फीसदी और भारती एयरटेल में 0.52 फीसदी की तेजी रही.

बजाज फिनसर्व का शेयर 2.63 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 2.37 फीसदी, टाटा मोटर्स का 2.08 फीसदी, लार्सन का 1.70 फीसदी, टाटा स्टील का शेयर 1.65 फीसदी टूटकर बंद हुआ.

निवेशकों को बड़ा नुकसान

शेयर बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को आज भी भारी नुकसान हुआ है. आज के कारोबारी सत्र में निवेशकों के 2.30 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 280.53 लाख करोड़ रुपए था, जो बुधवार को 282.84 लाख करोड़ रुपए था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus