स्पोर्ट्स डेस्क. चेतेश्वर पुजारा के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का शानदार मौका है. टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेल रही है. जिसका दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा कुछ रन बनाते ही सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे.
बता दें कि, चेतेश्वर पुजारा ने भारते के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में 97 मैच खेले हैं. जिसमें पुजारा ने 44.76 की औसत से 6984 रन बनाए हैं. ऐसे में अब पुजारा क्रिकेट के लीजेंड और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन को टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं.
13 रन बनाते ही छोड़ देंगे पीछे
यदि पुजारा बांग्लादेश के खिलाफ 13 रन बना लेते हैं, तो वह ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे. ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की शानदार औसत से 6996 रन बनाए थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पुजारा और ब्रैडमैन इस वक्त टॉप-50 में भी शामिल नहीं हैं.
सचिन के नाम है रिकार्ड
फिलहाल टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए.
ये है पुजारा और ब्रैडमैन का रिकार्ड
आकड़ों की माने तो डॉन ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच में 6996 रन बनाए हैं. वहीं पुजारा ने 97 टेस्ट मैच में 6984 रन बनाए हैं. ऐसे में पुजारा केवल 13 रन ही पीछे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक