सक्ती. जिले में 3 आरक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है. तीनों की करतूत कुछ ऐसी है कि, जिसे सुनकर आपका भी सिर चकरा जाएगा. हालांकि, तीनों की शिकायत सामने आने के बाद जांच कर निलंबित कर दिया गया है.

बता दें कि, हसौद थाने के आरक्षक भागवत श्रीवास पर सक्ती के धन्ना सेठों की प्राइवेट ड्यूटी करने का आरोप लगा था. कालेधन चोरी मामले में आरक्षक ने धन्ना सेठों की अनाधिकृ रूप से मदद की थी. शिकायत के बाद एएसपी सक्ती मामले की जांच कर रही थी.

वहीं सक्ती थाने के आरक्षक किशोर साहू पर 17 हजार रिश्वत लेने का आरोप लगा था. शराब बिक्री के नाम पर फसाने की धमकी देकर उगाही की थी. शिकायत के बाद डीएसपी अंजली गुप्ता को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी.

जैजैपुर थाने के आरक्षक रमेश धिरहे ने पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया था. शिकायत पर एएसपी गायत्री सिंह को जांच का जिम्मा दिया गया था. तीनों आरक्षकों पर लगे आरोप सही पाए जाने पर एसपी एमआर अहिरे ने तीनों आरक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.