मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना के देवरी घड़ियाल केन्द्र में पाले गए 2020 बैंच के 30 घड़ियालों को आज चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। अब 50 घड़ियाल श्योपुर के कूनों के पास चंबल नदी में और 120 घड़ियाल मुरैना-धौलपुर के बीच चंबल नदी के राजघाट के आसपास छोड़े जाएंगे।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हाई अलर्ट में सरकार: जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए प्रदेश में बनाए गए 7 सैंपल सेंटर

देवरी घड़ियाल केन्द्र में वर्तमान में 350 घड़ियाल पल रहे हैं। इनमें से ऐसे घड़ियाल जिनको ढाई से तीन साल हो गए हैं और लंबाई 120 सेमी हो चुकी है, उन घड़ियालों को रिलीज किया जा रहा है। आज इसी क्रम में 30 घड़ियालों को चंबल नदी के डांग बसई क्षेत्र में छोड़ा गया। जिसमें 9 नर और 21 मादा घड़ियाल हैं।

गांव के दबंग ने महिला से की बदसलूकी, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट: CM हेल्पलाइन में शिकायत करने पर मिल रही धमकी, पति के साथ SP ऑफिस के बाहर डाला डेरा

हर साल 200 अंडे किए जाते हैं कलेक्ट

बता दें कि हर साल 200 अंडे कलेक्ट किए जाते हैं और उनको देवरी घड़ियाल केंद्र पर उचित तापमान पर रखा जाता है, मई से जून महीने के बीच अंडों से बच्चे बाहर आते हैं। जिसके बाद उनका ढाई से 3 साल तक केंद्र में पालन-पोषण किया जाता है, जैसे ही उनकी लंबाई 120 सेंटीमीटर हो जाती है तो इनको चंबल नदी के अलग-अलग घाटों पर छोड़ दिया जाता है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का 8वां दिन: स्वास्थ्य केंद्रों पर चरमराई व्यवस्थाएं, अस्पताल में भटकने को मजबूर हैं मरीज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus