Wealth Creators and Destroyers of 2022: साल 2022 अब समाप्ति की ओर है. इस साल कई शेयरों ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है, तो कुछ शेयरों में पैसा लगाने से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. सबसे तगड़ा रिटर्न देने वाले शेयरों में अडानी ग्रुप के शेयर में आग लगी हुई है. वहीं पेटीएम, जोमैटो जैसे शेयरों ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया.

इन शेयरों में पैसा लगाने से निवेशकों को हुआ नुकसान

One 97 Communications (Paytm) – कंपनी का एमकैप 65.6 फीसदी नीचे आ गया है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर महज 36,737 करोड़ रुपए रह गया है. Read More – Today Recipe : ठंड में बनाएं गरमा गर्म पालक पनीर और पराठे, कुलचे के साथ ले खाने का मजा …

Zensar Technologies – इस कंपनी के चेयरमैन हर्ष गोयनका हैं. इसके सीईओ अजय भुटोरिया हैं. इसका एमकैप 52.7 फीसदी गिरा है. एमकैप 4,918 करोड़ रुपए है.

Zomato – इस कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल हैं. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 51.3 फीसदी कम हुआ है. इस शेयर का बाजार पूंजीकरण 55,871.84 करोड़ रुपए है.

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa) – फाल्गुनी नैय्यर इस कंपनी की अध्यक्ष और सीईओ हैं. इस शेयर के बाजार पूंजीकरण में 50.8 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 55,871 करोड़ रुपए रह गया है.

ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) – इन कंपनियों ने इस साल निवेशकों को काफी नुकसान भी पहुंचाया है. बाजार पूंजीकरण घटकर 50.7 प्रतिशत रह गया है. वहीं, कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 28,959 करोड़ रुपS है.

इन शेयरों ने निवेशकों को बनाया मालामाल

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Power) – इस शेयर ने इस साल खूब नाम कमाया है. कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 226 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1.31 लाख करोड़ रुपए है. Read More – अब फूड डिलीवरी रोबोट घर तक पहुंचा रहे हैं खाना, Uber Eats ने शुरू की नई सर्विस …

अडानी विल्मर (Adani Wilmar) – इस कंपनी के सीईओ अंशु मलिक हैं. कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 148.3 फीसदी का उछाल आया है. इस कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 85,589 करोड़ रुपए है.

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) – कंपनी के चेयरमैन गौतम अदानी हैं और सीईओ राजेश अदानी हैं. इस साल इस कंपनी के मार्केट कैप में 146.4% का उछाल देखा गया है. इस शेयर का बाजार पूंजीकरण 4.45 लाख करोड़ रुपए है.

अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) – इस साल अब तक इस शेयर में 134.3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. इस शेयर का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 4.08 लाख करोड़ रुपए है.

सीजी पावर (CG Power) – इस साल इस शेयर के बाजार पूंजीकरण में 93.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. कंपनी का मार्केट कैप 40,650 करोड़ रुपए है.