Jojoba Farming In Rajsthan News: देश के कई इलाकों में किसान पानी की कमी महसूस करते हैं, उन्हें अपनी खेती की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलता है. ऐसे में राजस्थान के कई किसानों ने जोजोबा की खेती शुरू कर दी है. जोजोबा के बीज से एक तेल निकाला जाता है, जो बहुत महंगा बिकता है. एक एकड़ जोजोबा की खेती से 5 क्विंटल बीज पैदा होते हैं.
अगर बाजार की बात करें तो 1 लीटर जोजोबा ऑयल की कीमत ₹7000 है. 1 एकड़ में 5 क्विंटल बीज से 250 लीटर तेल निकाला जा सकता है. राजस्थान के हनुमानगढ़ क्षेत्र के कई किसान एक एकड़ में जोजोबा की खेती कर एक साल में 17 लाख रुपये कमा रहे हैं.
किसानों की किस्मत पर फिर रहा पानी
राजस्थान के हनुमानगढ़ के मुंडा में कई किसान जोजोबा की खेती कर रहे हैं. इस क्षेत्र में जोजोबा तेल की खेती बहुत प्रसिद्ध हो गई है. चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियां आदि को दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अच्छे औषधीय गुणों के कारण जोजोबा की खेती को काफी प्रोत्साहन मिल रहा है. राजस्थान के कई इलाकों में किसान जोजोबा की खेती कर मालामाल हो रहे हैं.
जोजोबा तेल की कीमत
बाजार में 50 एमएल जोजोबा ऑयल 500 रुपये और 100 एमएल एक हजार रुपये में मिलता है. जोजोबा के पौधे में बिना पानी के भी खड़े रहने की ताकत होती है. जोजोबा का पौधा 4 मीटर तक लंबा हो सकता है. जोजोबा रोपण के 1 वर्ष बाद उपज देना शुरू कर सकता है. जोजोबा के बीजों से 50% तक तेल निकाला जाता है. जोजोबा ऑयल -2 से -55 डिग्री तापमान तक सुरक्षित रह सकता है. जोजोबा का एक नर पौधा जोजोबा के दस मादा पौधों पर लगाया जाता है. जोजोबा में बीज जनवरी से जून के बीच आता है. एक जोजोबा के पेड़ से 2 किलो तक बीज निकल सकते हैं.
एक एकड़ में लगाए जाते हैं 500 जोजोबा के पौधे
हनुमानगढ़ के जोजोबा किसान अमर सिंह सिहाग ने कहा, “जोजोबा को एक जोजोबा के पौधे से दूसरे जोजोबा के पौधे से 2 मीटर की दूरी पर जबकि कतार से कतार की दूरी 4 मीटर की दूरी पर लगाया जाता है. एक एकड़ में 500 जोजोबा के पौधे लगाए जाते हैं. अगर आप तेल की मार्केटिंग कर सकते हैं तो 1 एकड़ जोजोबा के पौधे से ₹50 लाख तक की कमाई हो सकती है. राजस्थान के कई इलाकों में जोजोबा के पौधे ₹28 में मिल जाते हैं. जोजोबा का पौधा एक बार लगाने के बाद वह 200 साल तक बीज देता रहता है.
जोजोबा की खेती के टिप्स
उन्होंने अपने भाई और बेटे के साथ मिलकर जोजोबा की खेती करने का फैसला किया. जोजोबा की खेती साल 2007 में शुरू हुई थी. पहली फसल 3-4 साल बाद आई थी. जोजोबा का प्लांट मैक्सिको से राजस्थान पहुंचा है. राजस्थान के कई इलाकों में किसान जोजोबा को शुद्ध सोना मानते हैं.
इसे भी पढ़ें – चीन में Corona से हाहाकार : 24 घंटे में कोरोना के 4.92 लाख केस, 1374 लोगों की मौत, अस्पतालों में वेटिंग, घर में ही इलाज कराने की सलाह
CG BREAKING : 50 फीट ऊंचाई से नीचे गिरी कार, 4 लोगों की मौत, अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार
दोस्तों के साथ नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर करने पर हो सकती है जेल, इस देश ने बनाया कानून
IPL Auction 2023 : आज 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, इन स्टार प्लेयरों के लिए होगी पैसों की बौछार…
Top 5 Electric Scooters : ये हैं भारत में मिलने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, 150 KM तक की रेंज
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक