IPL Auction 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की निलामी में सैम कुरेन ने इतिहास रच दिया है. कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया है. सैम कुरेन आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर बन गए हैं. वहीं दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. इससे पहले आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस थे. जिनको 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा है. अब ये रिकार्ड सैम कुरेन ने ब्रेक कर दिया है.

वहीं तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बैन स्टोक्स को 16 करोड़ 25 लाख में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा है. वहीं ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. साथ ही मयंक अग्रवाल भी मालामाल हो गए हैं. मयंक को सनराइजर्स ने ही 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है.

बता दें कि, नीलामी में 405 खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जिनमें 273 भारतीय सितारे हैं. वहीं 131 खिलाड़ी विदेशी हैं. इस नीलामी में अधिकतम 87 स्लॉट्स उपलब्ध हैं यानी इससे ज्यादा खिलाड़ी नहीं खरीदे जाएंगे. 87 खिलाड़ियों में अधिकतम 30 खिलाड़ी ही विदेशी हो सकते हैं. पहले 86 खिलाड़ियों का नाम बारी-बारी से ऑक्शन के लिए सामने लाया जा रहा है. फिर त्वरित नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी.

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीददार

जो रूट (इंग्लैंड) – बेस प्राइस 1 करोड़
राइले रॉसो (साउथ अफ्रीका)- बेस प्राइस 2 करोड़
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – (बेस प्राइस- 1.5 करोड़)