shot dead while making insta reels in Rajsthan: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के खेड़ा समोर गांव में सूअर के शिकार के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की मौत के मामले में आज तीसरे दिन शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने डूंगरपुर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
इधर, मौत से पहले युवक का बंदूक के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो मृतक युवक अरविंद डिंडोर की इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया गया है. इसके बाद सूअर का शिकार करते समय फायरिंग हुई और अरविंद की मौत हो गई.
देखिए VIDEO-
डूंगरपुर जिले के आसपुर थानाध्यक्ष सवाई सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को खेड़ा समोर गांव में सूअर के शिकार को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी. मामले में चचेरी बहन सपना (17) पुत्री शांतिलाल डिंडोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.
सपना ने बताया कि उस दिन उसका भाई अरविंद (22) पुत्र रमेश डिंडोर घर में सो रहा था. गांव निवासी अरविंद पुत्र हीरा नानोना, अर्जुन पुत्र छगन और मुकेश पुत्र धूला सभी बाइक लेकर उसके घर आए. सो रहे भाई को जगाया और अपने साथ ले गए. कुछ देर बाद उसका भाई और अरविंद नानोमा घर वापस आ गए.
अरविंद के हाथ में 2 बंदूकें थीं और वह वापस चला गया. इसके बाद उसका भाई देर शाम तक घर नहीं आया, लेकिन शाम को फायरिंग में अरविंद की मौत की खबर आ गई. इधर मृतक का शव दो दिन से आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा रहा.
वहीं परिजन पोस्टमार्टम नहीं करवा रहे थे, जिस पर पुलिस समझाने का प्रयास कर रही थी. इधर, निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद परिजन मान गए और परिजनों की मांग पर पुलिस ने तीसरे दिन मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
वहीं आसपुर सीआई सवाई सिंह ने बताया कि चचेरी बहन सपना की रिपोर्ट पर अरविंद पुत्र हीरालाल नानोमा, लोकेश पुत्र धूला, अर्जुन व मुकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
इंस्टाग्राम पर बंदूक के साथ वीडियो पोस्ट
शिकार करने गए युवकों ने खेतों में वीडियो भी बनाया. सपना डिंडोर ने बताया कि यह वीडियो उनके मृत भाई अरविंद डिंडोर की इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में अर्जुन और मुकेश दोनों नजर आ रहे हैं. अर्जुन भी हाथ में बंदूक लिए हुए है और पगडंडी पर चल रहे हैं. अब पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है.
- भाजपा संगठन चुनाव : उम्मीद से ज्यादा आए नामांकन, चुनाव अधिकारियों की बढ़ी टेंशन, नाम चयन को लेकर असमंजस
- 52KG गोल्ड और 10 करोड़ कैश कांड : पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अफसरों-नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, बीजेपी ने किया पलटवार
- Bihar News: CM नीतीश के प्रगति यात्रा पर मंत्री अशोक चौधरी का बयान, कहा- ‘राजनीति में सबको यात्रा करने का हक है’
- नीरज कुमार ने बताया तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार में अंतर, कहा- जितनी लालू यादव की अवैध संपत्ति है, उतना तो नीतीश कुमार ने…
- दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा का AAP के खिलाफ ‘आरोप पत्र’, अनुराग ठाकुर बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक