Birthday, चिल्ड्रन डे, New Year और ऐसे ही कई मौके पर पेरेंट्स बच्चों को कोई न कोई Gift देते हैं और बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. गिफ्ट लेना तो हर उम्र के लोगो को बहुत अच्छा लगता है फिर चाहे छोटी सी चॉकलेट ही क्यों न हो. कल क्रिसमस है और अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि इस बार अपने बच्चे को क्रिसमस पर क्या Gift देना चाहिए, जो उनके लिए यादगार रहे. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट जो आप अपने बच्चे को क्रिसमस के मौके पर दे सकते हैं.

टेंट हाउस

क्रिसमस के मौके पर बच्चों को टेंट हाउस देना भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. आप इसे घर की छत पर रख सकते हैं या बाहर बालकनी में रख सकते हैं. जहां बच्चा बैठकर अपने दोस्तों के साथ खेल सके, पढ़ाई कर सके. Read More – Today Recipe : ठंड में बनाएं गरमा गर्म पालक पनीर और पराठे, कुलचे के साथ ले खाने का मजा …

क्ले सेट

बच्चों को क्ले से खेला बहुत पसंद होता है. यह उनकी क्रिएटिविटी को भी बढ़ाता है. ऐसे में क्रिसमस के मौके पर आप बच्चों को अच्छा सा क्ले सेट दे सकते हैं. बच्चे इस से कई तरह के शेप्स बना सकते हैं इस से उन्हें मजा भी आएगा और वो कुछ नया सीखेंगे.

वॉटर बॉटल

बच्चे स्कूल, कोचिंग या प्लेग्राउंड जाते समय वाटर बोतल और लंच बॉक्स लेकर जाता है. ऐसे में आप क्रिसमस के मौके पर उसे कोई अच्छा सा लंच बॉक्स या वॉटर बॉटल दे सकते हैं. आजकल डिजिटल वॉटर बॉटल काफी चलन में है. आप बच्चे की पसंद के कोई कार्टून कैरेक्टर का लेंगे तो उन्हें और ज्यादा पसंद आएगा.

फुटबॉल, बैट, हॉकी

अगर आप अपने बच्चे को किसी फिजिकल एक्टिविटी में डालना चाहते हैं और चाहते हैं कि वो बाहर जाकर थोड़ा खेले, तो क्रिसमस के मौके पर उसे कोई अच्छी सी बास्केटबॉल, बैट, हॉकी या जो भी Game वो पसंद करते हैं उन्हें दे सकते हैं. इस से बच्चे में बाहर जाकर खेलने की आदत भी आयेगी. Read More – अब फूड डिलीवरी रोबोट घर तक पहुंचा रहे हैं खाना, Uber Eats ने शुरू की नई सर्विस …

स्टेशनरी

बच्चों को आप स्टेशनरी Item जैसे पेंसिल बॉक्स, अच्छा सा पेन सेट, एग्जाम बोर्ड भी Gift दे सकते हैं. School वाले बच्चों के लिए ये सब बहुत काम की चीजें हैं. चूंकि आने वाले समय में अब उनके Annual Exam भी होंगे तो ये सभी चीजें उनके लिए बहुत उपयोगी रहेंगी.

चॉकलेट

बच्चों को चॉकलेट बहुत पसंद होती है, लेकिन अक्सर मां-बाप उन्हें इसे देने से कतराते हैं. क्रिसमस का मौका है तो आप उन्हें थोड़ी बहुत चॉकलेट तो दे ही सकते हैं. आप चाहें तो उनके लिए होममेड चॉकलेट भी बना सकते हैं.