नितिन नामदेव, रायपुर. हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी को सीएम भूपेश बघेल के हाथों अनावरण किया गया. सीएम हाउस से निकलने के बाद धूमधाम और नाचते गाते पहुंची ट्रॉफी को सुभाष स्टेडियम लाया गया. जहां स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा अनावरण किया जा रहा है. इसके बाद शाम को तेलीबांधा तालाब और मेग्नेटो मॉल में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा.
बता दें कि, ट्रॉफी को देशभर के 16 राज्यों में घुमाए जाने के बाद रायपुर लाया गया है. सभी राज्यों में जोर-शोर से ट्रॉफी का स्वागत किया गया था. कर्नाटक के बाद ट्रॉफी आज छत्तीसगढ़ पहुंची. छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा में 13 से 29 जनवरी 2023 तक एफआईएच ओडिशा मेन्स वर्ल्ड कप आयोजित किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे.
जानकारी के अनुसार, हॉकी वर्ल्ड ट्रॉफी रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी, जिसमें विधायक सत्यनारायण शर्मा और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी शामिल हुए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक