रायपुर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वेक्षण के लिए ‘प्रशस्त’ एप लांच किया गया है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् में ‘प्रशस्त’ एप के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वेक्षण (चिन्हांकन) के लिए राज्य स्तर पर प्रत्येक जिले से दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण में डॉ. निशि भाम्बरी प्रभारी अतिरिक्त संचालक एससीईआरटी ने सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने जिलों में सभी दिव्यांग बच्चों का ‘प्रशस्त एप’ के माध्यम से सही चिन्हांकन के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि इन बच्चों में कई प्रकार की योग्यताएं होती हैं, उन्हें पहचानने की आवश्यकता है. पुष्पा किस्पोट्टा उप संचालक एससीईआरटी ने कहा कि इन बच्चों के साथ संवेदनशीलता के साथ काम करें. श्यामा तिवारी एपीसी समग्र शिक्षा के द्वारा समावेशी शिक्षा एवं दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन की प्रक्रिया अपने विचार साझा किए.
डॉ. अल्का सिंह सीनियर एकेडमिक कन्सल्टेंट सीआईईटी एनसीईआरटी, नई दिल्ली ने ‘प्रशस्त एप’ की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस प्रकार ‘प्रशस्त एप’ के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन किया जाना है. उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन अधिनियम 2016 में वर्णित दिव्यांगता के 21 प्रकारों की प्रशस्त एप के माध्यम से बच्चों की पहचान की जाएगी. इस एप के माध्यम सम्पूर्ण देश में मानक रूप में दिव्यांगता की पहचान सरल हो जाएगी.
‘प्रशस्त एप’ में प्राचार्यों / प्रधान पाठकों, शिक्षकों एवं विशेष शिक्षकों की भूमिकाओं पर चर्चा किया गया, साथ ही ‘प्रशस्त एप’ को विस्तारपूर्वक समझाया कि किस प्रकार विद्यालय स्तर पर इसका उपयोग किया जाएगा. ‘प्रशस्त एप’ के क्रियान्वयन व उचित मार्गदर्शन के लिए एनसीईआरटी, नई दिल्ली से डॉ. भारती कौशिक एसोसिएट प्रोफेसर डीआईसीटी एण्ड डीटी सीआईईटी, एनसीईआरटी, नई दिल्ली और ओएम नारायण, टेक्नीकल पर्सन सीआईईटी, एनसीईआरटी, नई दिल्ली ने ऑनलाइन प्रशिक्षार्थियों के द्वारा पूछे गए तकनीकी समस्याओं का समाधन किया.
प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षक भास्कर देवांगन एवं मिलिन्द्र चन्द्रा ने ‘प्रशस्त एप’ के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सर्वेक्षण पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, साथ ही प्रतिभागियों के द्वारा स्वयं करके देखा गया. यह प्रशिक्षण एससीईआरटी एवं समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन में दिया गया. इस प्रशिक्षण में SCERT रायपुर से प्र. अतिरिक्त संचालक डॉ. निशि भाम्बरी, उप संचालक पुष्पा किस्पोट्टा, सहायक प्राध्यापक डॉ. विद्यावती चन्द्राकर, पुष्पा चन्द्रा तथा समग्र शिक्षा रायपुर से श्यामा तिवारी, भास्कर देवांगन, एवं मिलिन्द्र चन्द्रा उपस्थित रहें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक