रायपुर. चौदहवीं राष्ट्रीय सिक्ख प्रीमियर लीग 2022 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को पटियाला और जम्मू के बीच खेला जाएगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व छग क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया (पप्पू) होंगे. फाइनल मैच 11 बजे सुबह से खेला जाएगा, इससे पहले छत्तीसगढ़ के दिव्यांग क्रिकेट टीम का एक प्रदर्शन मैच होगा. रियाज मेमोरियल क्रिकेट मैदान में शनिवार को खेले गए मैच में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के साथ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देने के लिए अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, पार्षद अजीत कुकरेजा औऱ समाजसेवी नमित जैन शामिल हुए.

पहले मैच में खालसा क्रिकेट क्लब जम्मू की टीम ने शहीद भाई तारू सिंघ स्टडी सर्कल रायपुर की टीम को 6 विकेट से हराया. रायपुर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाए. कीवनूर सिंघ ने ही मात्र 23 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. अमनदीप ने 4 ओवर 21 रन देकर 3 विकेट और हरप्रीत ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. जम्मू की टीम ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. रमिंदर सिंघ ने 32 गेंद में 30 रन और हरप्रीत ने 21 गेंद में 27 रन की पारी खेली. वरूणसिंग ने 22 रन देकर 2 विकेट लिया. वहीं शानदार प्रदर्शन के लिए हरप्रीत सिंघ को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

दूसरा मैच चंडीगढ़ सिंग्स इलेवन और सिंग ए पंजाब पटियाला के बीच खेला गया, जिसमें पटियाला ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. पहले खेलते हुए चंडीगढ़ की टीम ने 20 ओवर में 158 रन बनाए. दमन ने 65 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके व 4 छक्के शामिल थे. इंदरप्रीत ने 2, अमरप्रीत और भूपिंदर ने 1-1 विकेट लिए. पटियाला की टीम ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया और 2 विकेट खोकर 18.3 ओवर में जरूरी रन बना लिए. प्रतियोगिता के किसी एक मैच में अब तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर इंदरप्रीत के नाम रहा, जिसने 61 गेंद में 94 रनों की बड़ी पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इंदरदीप ने 37 रन बनाए. हरप्रीत को मैन आफ द मैच चुना गया.