Natural Farming News: हिमाचल प्रदेश के रिटायर प्रोफेसर अशोक गोस्वामी (Professor Ashok Goswami of Himachal Pradesh) ने कई वर्षों की मेहनत के बाद 20 बीघा बंजर भूमि को 20 प्रकार (Natural Farming) के फलों से हरा भरा बगीचा बना दिया है. वह इस भूमि में प्राकृतिक खेती पद्धति से फलों के साथ-साथ कई प्रकार की सब्जियों और अनाज की फसलों का उत्पादन ले रहे हैं.
सेवानिवृत्ति के बाद अशोक अब पूरा समय खेत में बिताते हैं. प्राकृतिक खेती को पूरी तरह अपनाने के लिए उन्होंने देशी गाय खरीदी. प्राकृतिक सौन्दर्य और धार्मिक पर्यटन के लिए विख्यात बैजनाथ को एक पक्के पर्यटन स्थल के रूप में ख्याति दिलाने के लिए उन्होंने एक नई पहल की.
प्राकृतिक खेती पद्धति से फार्म टूरिज्म का मॉडल स्थापित करने वाले प्रो. अशोक को इसका बहुत अच्छा परिणाम मिला. हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक उनके खेत में 20 तरह के फलदार पौधे लगाए गए हैं और सभी में फल आने लगे हैं. उनके मुताबिक दूर-दूर से लोग उनके पास आते हैं. वे इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं. इसलिए अब उन्होंने अपने फार्म का नाम ‘नेचुरल एग्रोटूरिज्म’ रखा है.
प्राकृतिक खेती के लाभ
प्राकृतिक खेती प्राकृतिक, स्थानीय संसाधनों के कुशल उपयोग, मृदा स्वास्थ्य को बहाल करने, विविधता बनाए रखने, पशु कल्याण सुनिश्चित करने पर जोर देती है. मिट्टी की जैविक गतिविधि को उत्तेजित करता है. खाद्य उत्पादन प्रणालियों के साथ-साथ जीवित जीवों, दोनों पौधों और जानवरों की जटिलता का प्रबंधन करता है.
प्राकृतिक खेती का उद्देश्य लागत में कमी, कम जोखिम, समान उपज, अंतर-फसल आय के कारण किसानों की आय में वृद्धि करके खेती को आकांक्षी बनाना है.
कम लागत अधिक लाभ
अशोक प्राकृतिक खेती से कम खर्च में भारी मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने 20 बीघे में मटर, धनिया, अदरक, लहसुन, प्याज और खीरा सहित फल की खेती की. उन्होंने इस पर 7500 रुपये खर्च किए, जबकि लाभ 250000 रुपये था.
उनका कहना है कि किसानों को पारंपरिक अनाज वाली फसलों से हटकर फलों और सब्जियों की खेती की तरफ बढ़ना चाहिए, ताकि उनकी अर्थव्यवस्था बेहतर हो सके. प्राकृतिक कृषि पद्धति में कृषकों को मिश्रित फसलें लगानी पड़ती हैं, ताकि कम समय में उन्हें आय प्राप्त हो सके. मेरा मानना है कि सभी किसानों को इस खेती पद्धति को प्रयोग के तौर पर शुरू करना चाहिए. इसका दायरा बढ़ाना चाहिए.
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक