बीजिंग। चीन में कोरोना एक बार फिर कहर बनकर टूटा है. मौत के आंकड़ों को देखते हुए चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कोरोना केसेस की जानकारी नहीं देने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही पिछले 3 सालों से रोजाना मिलने वाली कोरोना केसेस की जानकारी अब नहीं मिलेगी.
ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने शनिवार को मस्जिद में रखे कोरोना से मरने वाले लोगों के शवों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यही नहीं चीन में मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए 20 दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है. जेंग ने एक ट्वीट में बताया है कि बीजिंग के गोदामों में लाशों को स्टोर किया जा रहा है. इसमें वे गोदाम भी शामिल हैं, जहां सूअरों को रखा जाता है.
जानकारों का मानना है कि चीन में कोरोना की ताजा लहर में 10 करोड़ कोरोना मामले और 10 लाख मौतें देखने मिल सकता है.
इस महीने के शुरुआत से कोरोना के बरपे कहर के बीच पहले 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख केस सामने आ चुके हैं. मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3 करोड़ 70 लाख केसेस सामने आए थे. जानकारों का कहना है कि चीन में अबकी बार हालात ठीक वैसे ही हैं, जैसे की कोरोना के भारत में दूसरी लहर के दौरान थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक