लखनऊ। बपसा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को क्रिसमस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मायावती ने कहा कि धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल मचाना अनुचित है. बुरी नीयत से धर्म बदलना, बदलवाना गलत है. उन्होंने कहा कि कट्टरवादी राजनीति से लाभ कम, हानि ज्यादा है.

दरअसल, आज पूरे देश में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जा रहा है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”क्रिसमस पर्व की सभी देशवासियों व ख़ासकर ईसाई मज़हब के मानने वाले समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. अपने सेक्युलर संविधान के तहत देश में अन्य सभी धर्म के लोगों की तरह ये लोग भी सुख-शान्ति तथा खुश व खुशहाली के साथ अपना जीवन व्यतीत करें, यही कामना.”

Image

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, “धर्म परिवर्तन’ को लेकर देश भर में बवाल मचाया जाना अनुचित व चिन्तनीय. जबरन हर चीज बुरी होती है और बुरी नीयत से धर्म बदलना व बदलवाना दोनों ही गलत. अतः इस मुद्दे को सही परिप्रेक्ष्य में देखना व समझना जरूरी. इसको लेकर की जा रही कट्टरवादी राजनीति से देश को लाभ कम, हानि ज्यादा.”

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus